औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- हसपुरा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। छह छात्राओं ने कराटे प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए। ज्योति कुमारी, कविता कुमारी, सोनी कुमारी और चंचल कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। मधु कुमारी द्वितीय और शारदा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। हेडमास्टर राजेश कुमार, शिक्षक संतोष कुमार खत्री, बबीता कुमारी और गोपाल सिंह ने छात्राओं को मिडिल स्कूल में सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। प्रथम स्थान पाने वाली बालिकाओं की खुशी देखते ही बन रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...