लोहरदगा, नवम्बर 7 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में मार्शल आर्ट एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नौ नवंबर, रविवार को जिला स्तरीय कराटे एवं सिलंबम चैंपियनशिप का आयोजन जेएमएस पब्लिक स्कूल, हरमू में होगा। जिला कराटे संघ एवं लोहरदगा जिला सिलंबम संघ के संयुक्त तत्वावधान में होनेवाली इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों खिलाड़ी भाग लेंगे। जिला कराटे संघ के सचिव श्रवण साहू ने बताया कि यह चैंपियनशिप न केवल खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करेगी, बल्कि उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने का भी माध्यम बनेगी। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है और प्रशिक्षकों द्वारा अंतिम चरण का अभ्यास कराया जा रहा है। मार्शल आर्ट जैसी विधाओं को लोकप्रिय...