दुमका, नवम्बर 8 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट दुमका में जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्राचार्य आशीष हेंब्रम के निर्देशन में जिला स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग अष्टम से 12वीं तक के कुल 84 बच्चों ने भाग लिया। प्रखंड स्तर पर चुनकर आए हुए 5-5 प्रतिभागी टीमों द्वारा प्रतियोगिता की थीम कबाड़ से जुगाड़ से संबंधित कई तरह के मॉडल प्रस्तुत किए। मॉडल में मुख्य रूप से गुलदस्ता,कई तरह के सजावट सामान, डोरमेट, डस्टबिन हैंडबैग, लगेज बैग आदि के मॉडल बच्चों ने बनाए थे। इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्वलित कर डायट की प्रभारी प्राचार्य मधुश्री कुमारी एवं सभी संकाय सदस्यों ने तथा प्रतियोगिता के निर्णायक सेवानिवृत शिक्षक कामाख्या नारायण सिंह, डॉ विनोद कुम...