अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पंडित रामनयन त्रिपाठी आईटीआई में तमसो मां ज्योतिर्गमय सेवा समिति अकबरपुर के तत्वावधान में चल रहे वार्षिकोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथिक के रूप में अभिलाषा त्रिपाठी, राजेश त्रिपाठी, संजय पाण्डेय व जय प्रकाश मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों की दर्जन भर टीमों ने प्रतिभाग किया। कप्तान अभिनय के नेतृत्व में भीटी की टीम विजेता जबकि हैप्पी राज की कप्तानी में अंधियरवा की टीम उपविजेता बनी। आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि सामान्य ज्ञान एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को पहचान दिलाना ही समिति का उद्देश्य है। कहा कि सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को नौ अक्ट...