सहारनपुर, सितम्बर 21 -- शनिवार को गोचर कृषि इंटर कालेज में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिले की तहसीलों की सीनियर, जूनियर व सब जूनियर टीमों ने भाग लिया। कबड्डी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य राजबीर सिंह ने किया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में तहसील नकुड़ की टीम तथा जूनियर वर्ग एवं सब जूनियर वर्ग में तहसील रामपुर मनिहारान की टीमों को विजयी घोषित किया गया। प्रतियोगिता में टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कृष्णपाल सिंह, अफजाल अहमद‌, सुबोध पंडित, बिजेंद्र कुमार, विनीत तोमर, डॉ. जयराज सिंह, प्रधान लिपिक सुनील कुमार एव वरिष्ठ लिपिक देव प्रकाश वर्मा, मुकेश राही, सुशील कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...