मधुबनी, सितम्बर 11 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। जिले में 6 से 9 सितम्बर तक आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मशाल खेलों का समापन हो गया। इसके अंतर्गत कबड्डी, फुटबॉल, साइक्लिंग, बॉलीवॉल और एथलेटिक्स की विधाओं में जिले के सैकड़ों स्कूली छात्र छात्राओं ने अंडर 14 और अंडर 16 संवर्गों में भाग लिया। इससे युवाओं में खेलों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। जिला खेल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस खेल आयोजन ने जहां जिलेवासियों में आगामी वर्षों में खेलों में उपलब्धियों की उम्मीदें बढ़ाई हैं। वहीं, कईयों के लिए यह खेल आयोजन जिंदगी के न भूलने वाले लम्हों में सुमार हो गया। इसमें कबड्डी अंडर 14 और अंडर 16 दोनों संवर्ग में बेनीपट्टी की बालिका टीम विजेता बनी जो संयोग से बेनीपट्टी के एक ही विद्यालय उत्क्रमित उच्च विद्यालय परकौली की बालिकाओं की है। कबड्डी अंड...