बेगुसराय, नवम्बर 1 -- सिंघौल, निज संवाददाता। जिले में रबी फसल की बुवाई को लेकर खाद से जुड़े व्यवसायियों द्वारा कालाबाजारी व जमाखोरी पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिला कृषि विभाग ने एक जिलास्तरीय कंट्रोल रूम का गठन किया है। जिला कृषि अधिकारी अभिषेक रंजन ने बताया कि यह कंट्रोल रूम सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक दो पालियों में कार्य करेगा। इसका उद्देश्य उर्वरक की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, कृत्रिम अभाव आदि समस्या पर रोक लगाना है। डीएओ ने बताया कि कृषि निदेशक से प्राप्त निर्देश के आलोक में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे के शिफ्ट में सहायक निदेशक (शस्य) बीज उत्पादन सह विपणन शुभम कुमार, जिनका मोबाइल नम्बर 6203667327, कृषि समन्वयक रामप्रकाश कुमार, जिनका मोबाइल नम्बर 8789642993 और लिपिक राकेश रंजन, मोबाइल नम्बर 82...