पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पूर्णिया द्वारा आयोजित जिला स्तरीय गणित एवं विज्ञान ओलंपियाड का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा में धमदाहा प्रखंड की छात्रा खुशबू कुमारी ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। अपग्रेडेड हाई स्कूल बारह्कोना की छात्रा खुशबू ने 45.75 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं टॉप-10 की सूची में धमदाहा प्रखंड के चार विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य जिले के मेधावी छात्रों का चयन करना है, जिन्हें 'पूर्णिया लाइव क्लासेस के विशेष कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की ओलंपियाड प्रतियोगिताओं के लिए विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा तैयार किया जाएगा। टॉप-10 में शामिल विद्यार्थी में खुशबू कुमारी धमदाहा अपग्रेडेड हाई स्कूल बरहक...