हजारीबाग, अक्टूबर 7 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। ऐतिहासिक स्टेडियम कर्ज़न ग्राउंड में खेलो झारखंड बालिका वर्ग के अंडर 14 अंडर 17 तथा अंडर 19 आयुवर्ग के विभिन्न एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओ का आयोजन हजारीबाग जिला के जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार के नेतृत्व में आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड स्वतंत्रता सेनानी विचार मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता, सेवानिवृत पुलिस सह खेल प्रेमी सत्यदेव सिंह एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद प्रभात कुल्लू द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंड से भाग ले रही स्कूली खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नए कीर्तिमान स्थापित किया। कई नए खिलाड़ियों ने नए रिकॉर्ड के साथ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी सुनिश्चित की तो वहीं पिछले वर्ष के विजेता खिलाड़ियों ने अपने रिकॉर्ड को ...