धनबाद, मई 14 -- कतरास, प्रतिनिधि। 39 वीं धनबाद जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 10 एवं 11 मई को बिरसा मुंडा स्टेडियम धनबाद में हुआ। प्रतियोगिता में धनबाद जिले के 40 टीमो के लगभग 600 प्रतिभागी बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अपने विद्यालय के 6 प्रतिभागी भैया ने हिस्सा लिया। जिसमें विजेता खिलाड़ी अंडर 14 आयु वर्ग में ट्रायथलॉन बी एवं किड्स जैवलिन में भैया रोशन सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 आयु वर्ग में भैया महेश्वर लाल नापित ने भाला फेक में द्वितीय एवं ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर 18 आयु वर्ग में सुधांशु कुमार त्रिकूद में द्वितीय एवं लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 20 आयु वर्ग में राहुल कुमार राणा ने गोला फेक में द्वितीय एवं लंबी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागी भैया की तैयारी...