रिषिकेष, अक्टूबर 24 -- श्रीभरत मंदिर इंटर कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित सम्मान समारोह में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बीते दिनो देहरादून के भाऊवाला में हुई विद्यालयी जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कहा कि उक्त प्रतियोगिता के अंडर 17 आयु वर्ग की 200 मीटर, 400 मीटर, 4 गुणा 100 मीटर रिले रेस व 4 गुणा 400 मीरट रिले रेस में आशीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 बालक वर्ग की 200 मीटर, 400 मीटर, चार गुणा 100 मीटर रिले रेस, 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में अर्जुन त...