लखीसराय, जनवरी 20 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के अंतर्गत जिला नियोजनालय द्वारा जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2026 का आयोजन सोमवार को केआरके प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम मिथिलेश मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक (नियोजन), भागलपुर प्रमंडल शम्भु नाथ सुधाकर नियोजन अधिकारी सीखा राय, डीआरसीसी पदाधिकारी संजय कुमार भी उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र में जिला पदाधिकारी ने चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं को केवल नौकरी तक सीमित न रहकर स्वरोजगार और उद्यमिता की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शुरुआत में नौकरी आकर्षक लगती है, लेकिन समय के साथ जिम्मेदारिय...