खगडि़या, जून 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन कैम्प नौ जून यानि आज लगेगी। जिसमें बेरोजगार युवाओं को नि:शुल्क रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत जिला नियोजनालय की देखरेख में एक दिवसीय जॉब कैम्प में निजी कम्पनी द्वारा मशीन ऑपरेटर व एसेंबली ऑपरेटर के बीस-बीस पदों की रिक्ति लाई जा रही है। जिस पर युवाओं का चयन किया जाना है। जॉब कैम्प जिला नियोजनालय कार्यालय में लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...