मधुबनी, फरवरी 21 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति, मधुबनी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जिला स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा। यह कार्यशाला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों के लिए सदर अस्पताल में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगी। डीईओ जावेद आलम ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को आरबीएसके कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देनी है। इसकी प्रगति से अवगत कराना तथा विद्यालयों में सूक्ष्म योजना तैयार करने में सहयोग देना है। साथ ही, विद्यालयों में स्वास्थ्य जांच के दौरान आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानाध्यापकों की बैठकों में आरबीएसके की प्रगति की समीक्षा भी इस कार्यशाला का एक महत्वपूर्ण बिंदु होगी। कार्यशाला में जिला शिक्षा पदाध...