भदोही, अगस्त 26 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत बालिका इंटरमीडिएट कालेज ज्ञानपुर में हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, प्रतिमा बनाने समेत कुल 12 विधावाओं में प्रतिभाग की। विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्यअतिथि रहे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिपं अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जिला स्तरीय कला उत्सव में विद्यार्थियों ने जो प्रतिभा दिखाई है, वह काबिले तारिफ है। इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा का निखार हो सके। प्रतियोगिता का जिला समन्वयक प्रदीप पांडेय तो जिला नोडल चंदान मुखर्जी नामित हुई थीं। इस बीच संगीत एकल में राजकीय बालिका हाईस्कूल की छात्रा नेहा पटेल प्रथम, समूह में प्र...