गिरडीह, दिसम्बर 14 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जिले के सहिया साथियों का छह दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से डुमरी रेफरल अस्पताल में प्रारंभ हुआ। शिविर में सामुदायिक स्तर पर कुपोषण रोकथाम, सिकल सेल एनीमिया की पहचान एवं प्रबंधन एवं जन आरोग्य समिति (जेएएस) के प्रभावी संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस शिविर में जिला के 144 सहिया साथी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। 13 से 18 दिसंबर तक चलने वाले प्रशिक्षण शिविर के प्रथम चरण में जिले के 61 सहिया साथियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। दूसरा चरण 19 से 24 दिसंबर तक होगा जिसमें 61 एवं तीसरा चरण 25 से 30 दिसंबर तक होगा जिसमे 22 सहिया साथियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन गिरिडीह डॉ. शेख मोहम्मद जफरूला, रेफरल अस्प...