मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- पीपुल आर्म रेसलिंग एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से मंगलवार को जिला स्तरीय आर्म रेसलिंग बालिका वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सब मिनी, सब जूनियर, जूनियर, यूथ व सीनियर भार वर्गों में खेली गई। जिसमें विभिन्न स्कूलों से लगभग 130 महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पीपुल आर्म रेसलिंग एसोसिएशन मुरादाबाद के सचिव रोहित कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। ओवरऑल प्रथम स्थान पर सेंट मेरी बुद्धि विहार स्कूल, द्वितीय स्थान पर आरआरके स्कूल व तृतीय स्थान आर्यभट्ट इंटरनेशनल और गांधी नगर पब्लिक स्कूल रहा। निर्णायक की भूमिका में मो. आकिब, लकी, देव सिंह, बलराम, विजेंद्र पाल, मो.नवाज और अभिजीत रहे। प्रतियोगिताओं के परिणाम आयु 12 वर्ष में 30 किलोग्राम में गरिमा ...