सिमडेगा, जून 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी कंचन सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मार्च तिमाही वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रगति की समीक्षा की गई। डीसी ने वर्ष भर की उपलब्धियों का जायजा लेते हुए बताया कि सरकार द्वारा 1150 बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके विरुद्ध अब तक 930 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें से 665 युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ा गया है। साथी ही 345 युवाओं ने बैंक लोन व महिला समूहों के माध्यम से स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना पर भी चर्चा हुई। डीसी ने बताया कि इस वर्ष 1000 बेरोजगारों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। बै...