गुमला, जनवरी 15 -- गुमला, प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता शशिंद्र कुमार बड़ाइक की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन, खनन व कारा विभाग से संबंधित संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आपदा प्रबंधन से जुड़े मामलों,अवैध खनन-परिवहन पर नियंत्रण और गुमला कारा सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई।जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन की समीक्षा के क्रम में आपदा से जानमाल की क्षति, फसल नुकसान और क्षतिग्रस्त आवासों के एवज में दिए जाने वाले मुआवजा भुगतान की स्थिति की जानकारी ली गई। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2025-26 के दौरान जिले में विभिन्न आपदाओं में 150 लोगों की जान गई। जिनके आश्रितों को निर्धारित सरकारी प्रावधानों के तहत मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसके अलावा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों केआश्रितों के 45आवेदनों ...