साहिबगंज, नवम्बर 16 -- जिला स्तरीय आईसीटी चैम्पियनशिप 18-19 को,71 होंगे शामिल साहिबगंज। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय आईसीटी चैम्पियनशिप:झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव 2025 का जिलास्तरीय आयोजन 18 व 19 नवम्बर को किया जायेगा। यह उच्च-उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9-12 कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए आयोजित होगा। इसमें वैसे प्रतिभागी ही हिस्सा लेंगे जिन्होंने पिछले दिनों आयोजित प्रखंड स्तरीय आईसीटी चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था । प्रखंड स्तरीय परीक्षा में प्रथम स्थान पर रहे थे। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड से प्रति कक्षा एक एक प्रतिभागी को चयनित किया गया है। इस प्रकार जिला के सभी नौ प्रखंडों से कक्षा 9-12 वीं तक के कुल 71 विद्यार्थी जिला स्तरीय चैम्पियनशिप के लिए चयनित किये गये हैं। इनके लिए जिलास्तरीय प्रतियो...