लातेहार, नवम्बर 25 -- लातेहार, संवाददाता। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया। बैठक में क्षेत्रीय कार्यालय, लैम्पस एवं अन्य सहकारी समितियों के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं कम्प्युटरीकरण हेतु अनुदान योजना अंतर्गत प्राप्त प्रस्तावों के चयन के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी उमेश कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी दी गई कि निबंधक, सहयोग समितियां, झारखण्ड, रांची द्वारा निर्देश प्राप्त है जिसके माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में क्षेत्रीय कार्यालय, लैम्पस एवं अन्य सहकारी समितियों के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एवं कम्प्युटरीकरण के लिए अनुदान योजना अंतर्गत कम्प्यूटर सेट उपलब्ध कराने हेतु मांग की गई है। बताया कि विभागीय स्वीकृति आदेश के तहत निर्धारित मापदंडों ...