कौशाम्बी, अप्रैल 18 -- अपनों के हाथों बेची गईं करारी और कोखराज इलाके की किशोरियों का संरक्षक जिला स्तरीय अधिकारी को बनाया जाएगा। क्योंकि, अधिकारियों को रिश्तेदारों पर लंबे समय तक के लिए विश्वास नहीं है। संरक्षक बनाने के लिए अफसरों के नाम पर विचार शुरू कर दिया गया है। करारी इलाके की किशोरी का पांच लाख रुपये में सौदा किया गया था। बीते रविवार को पुलिस ने उसके माता-पिता, बिचौलिया व खरीदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। कोखराज क्षेत्र की किशोरी के मामले में गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। करारी की किशोरी का संरक्षक उसके बुआ-फूफा को तो कोखराज की किशोरी का संरक्षक उसकी मौसी को बनाने की योजना थी। मामला जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी तक पहुंचा तो उन्होंने असंतोष जाहिर किया। मातहतों के साथ बैठकर रायशुमारी की। निर्णय यही निकला कि संरक्षक बनाए जाने पर रिश्...