अमरोहा, दिसम्बर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। जिले में धान क्रय केंद्र एवं उर्वरक बिक्री केंद्रों पर जनपद के सभी विकास खंडों में विकास खंडवार जिला स्तरीय अधिकारियों तथा मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा स्वयं केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सीडीओ अश्वनी कुमार द्वारा सहकारी समिति अलीपुर गजरौला तथा गजरौला मंडी स्थित धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया तथा सख्त निर्देश दिए गए कि नियमानुसार धान की खरीद की जाए। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिले में स्थापित समस्त 13 धान क्रय केंद्रों तथा विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण संबंधित जिला स्तरीय नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश ने बताया कि निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...