चाईबासा, जुलाई 10 -- चाईबासा। जिला शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में जिला स्तरीय 64वीं अंतरराष्ट्रीय सुब्रतो कप दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अंडर 17 बालक वर्ग में सदर चाईबासा ने तांतनगर को हराकर विजेता बनी। उक्त वर्ग में खुंटपानी की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह से अंडर 17 बालिका वर्ग में जगन्नाथपुर ने मझगांव को हराकर विजेता बनी। उक्त वर्ग में भी खुंटपानी की टीम तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह से अंडर 15 बालक वर्ग में तांतनगर ने मझगांव को हराकर विजेता बनी। तीसरे स्थान पर गोइलकेरा की टीम रही। विजेता और उपविजेता टीमों के साथ सभी टीमों के खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी प्रदान किया गया । पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार ,बीपीओ सुभाष हेंब्रम ,पश्चिमी सिंहभूम जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के...