कौशाम्बी, नवम्बर 16 -- कड़ा, सरसावा, सनराइजर्स मूरतगंज, नेवादा, कौशांबी स्मेंसर्स, मूरतगंज स्टार्स सुपर सिक्स में फोटो- मंझनपुर, संवाददाता। टीचर्स प्रीमियर लीग अंतर्गत जिला स्टेडियम टेवा तथा रिजवी डिग्री कॉलेज में लीग के अंतिम मुकाबले खेला गया। हुए मुकाबले में कड़ा, सरसावा, सनराइजर्स मूरतगंज, नेवादा, कौशांबी स्मेंसर्स, मूरतगंज स्टार्स सुपर सिक्स में पहुंच गए हैं। लीग का पहला मुकाबला कड़ा बनाम कौशांबी वॉरियर्स के बीच खेला गया। कड़ा ने निर्धारित 12 ओवर में 179 रन तीन विकेट के नुकसान पर बनाए। कड़ा की ओर से मिथुन ने 74 रनों की पारी खेली और एक विकेट भी हासिल किया। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, वहीं अभिषेक सिंह ने 48 रन, शशांक शेखर शुक्ल ने 38 रनों की पारी खेली। कड़ा की ओर से प्रियांशु ओझा ने तीन विकेट तथा उमेश प्रकाश ने तीन विके...