छपरा, मई 28 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट में जिला स्कोर की बैठक डीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें जिला अवर निबंधक सहित सारण जिलांतर्गत सभी निबंधन कार्यालयों के अवर निबंधक उपस्थित थे। बैठक में कंप्यूटराइज्ड निबंधन व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि दस्तावेजों में भूमि की श्रेणी निर्धारण के लिये तकनीक की सहायता अधिक से अधिक ली जाए ,तथा जमीन की पहचान इसके अक्षांश और देशांतर से से भी की जाए । जिला अवर निबंधक ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देश के अनुसार दस्तावेज में पक्षकार द्वारा भूमि का अक्षांश व देशांतर सलंग्न किया जा रहा है जिसके आधार भी पर श्रेणी की जांच की जाती है। साथ ही सभी अवर निबंधकों को अभिलेख की सुरक्षा और सत्यापन के लिये निर्देश दिया गया। इस क्रम में बताया गया कि जिला निबंधन कार्याल...