पूर्णिया, जून 11 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को विद्यालयों में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन तथा लाइव क्लासेस पूर्णिया के संचालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिला स्कूल से संचालित लाइव क्लासेस से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को जोड़ने के साथ जिले के 163 भूमिहीन विद्यालय को भूमि उपलब्ध कराने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया। -हर माह के 26 एवं 27 तारीख को अनिवार्य रूप में आयोजित की जायेगी गुरू गोष्ठी : -जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में संम्पन्न शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में जिला...