पलामू, अक्टूबर 17 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) से दो एससी, 40 कुर्सी और स्मार्ट क्लास रूप के कंप्यूटर का एक सीपीयू गायब हो गई है। प्राचार्य करूणा शंकर तिवारी ने इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश को दी है। करूणा शंकर तिवारी के पहले इस स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार तिवारी थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इनके कार्यो से असंतुष्ट थे। इनके स्थान पर एक सितंबर 2025 को करूणा शंकर को प्रभारी प्राचार्य का दायित्व सौंपा गया था। डीइओ ने निवर्तमान प्राचार्य को 24 घंटे के अंदर संपूर्ण प्रभार प्रभारी प्राचार्य करूणा शंकर तिवारी को देने का निर्देश दिया था,परंतु निवर्तमान प्राचार्य रोहित कुमार तिवारी ने प्रभार नहीं सौंपा तो करूणा शंकर तिवारी ने 24 घंटे बाद स्वत: प्रभार ग्रहण कर लिया। स्कूल के प्रभारी...