पलामू, अक्टूबर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) से गायब दो एयरकंडिशनर, 40 कुर्सी और एक सीपीयू की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी। तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर छठ पूजा के बाद जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि स्कूल से सामग्री का गायब हो जाना गंभीर विषय है। तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाकर जांच कराने का निर्णय लिया गया है। छठ पूजा के बाद कमेटी गठित की जांच कराई जाएगी। साथ ही दोषी को भी चिह्नित किया जाएगा। भविष्य में घटना की पुनरावृति रोकने के लिए दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि तीन सदस्सीय जांच टीम में जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार के अलावा मेदिनीनगर डायट की प्राचार्य अमृता सिंह...