मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएलएड 18 महीने वाले टीआरई अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जिला स्कूल में होगी। 20 नवंबर को आयोजित काउंसिलिंग को लेकर डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने यह निर्देश दिया है। इसमें लगाए गए अधिकारी और कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति सूची मंगलवार को जारी की गई। टीआरई दो पूरक के तहत उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की यह काउंसिलिंग होगी। डीईओ ने कहा कि प्रतिनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर अपने निर्धारित काउंटर पर संबंधित शिक्षकों के अपलोडेड प्रमाणपत्रों का मिलान संबंधित लिपिक के सामने करेंगे। लिपिक काउंसिलिंग समाप्ति के बाद निर्धारित काउंटर से अभ्यर्थियों को दिये जाने वाले काउंसिलिंग प्रमाणपत्र दो प्रति में निकालेंगे। एक प्रति अभ्यर्थियों को दिया जाएगा, एक कॉपी कार्यालय में सुरक्षित रखी जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के ...