गया, अगस्त 13 -- शहर के प्लस टू जिला स्कूल में बुधवार को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत बच्चों ने तिरंगे बनाए। गणित शिक्षक प्रमोद कुमार के नेतृत्व में ब्लैक बोर्ड व चार्ट पेपर आदि पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के सुंदर चित्र बनाए। बच्चों ने चित्रकारी करते हुए सुंदर तरीके से 'हर घर तिरंगा लिखकर उसे सजाया भी। इस कार्यक्रम में काजल कुमारी, मोनू कुमार, शुभम, विवेक, सोनु, कृष्णा चौधरी, सत्यम कुमार सिंहा, रौशन , लक्की, कन्हैया, केतन, अनुपम, ज्योति भारती आदि विद्यार्थी शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्रभारी प्राचार्या कुमारी सरिता , प्रमोद कुमार, रीना कुमारी, प्रिति सागर, अनिता वर्मा, दिवाकर कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...