मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय जिला स्कूल में बाल रक्षा भारत के तत्वावधान में शनिवार को होंडा की पाठशाला क्लास का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसका उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे विज्ञान और अंग्रेजी विषय में बच्चों को काफी मदद मिलेगी। विशिष्ट अतिथि बिहार विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक प्रो. ललन कुमार झा एवं बाल रक्षा भारत के बिहार राज्य प्रतिनिधि असीम कुमार मंडल ने कहा कि इसके तहत कक्षा 9 एवं 10 के विज्ञान एवं अंग्रेजी विषय में कमजोर छात्रों के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी। अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य जिब्बू कुमार झा ने की। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए होंडा की पाठशाला की आवश्यकता और महत्व पर प्रकाश डाला। समारोह के सफल आयोजन में विद्यालय क...