छपरा, दिसम्बर 20 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अनुमंडल क्षेत्र के शिक्षकों की समस्याओं के निदान के लिए रविवार को जिला स्कूल में आयोजित होने वाले शिक्षक दरबार को स्थगित कर दिया गया है। डीईओ की ओर से आधिकारिक सूचना जारी की गई है। बताया गया है कि भीषण ठंड की वजह से निर्धारित तिथि पर शिक्षक दरबार का आयोजन शिक्षकों की स्वास्थ्य हित में नहीं है। शिक्षक दरबार में बड़ी संख्या में जिले के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक अपनी समस्याओं और लंबित मामलों के समाधान की उम्मीद लेकर पहुंचने वाले थे। शिक्षक दरबार के स्थगित होने से शिक्षकों में मायूसी देखी जा रही है। कई शिक्षकों का कहना है कि वे स्थानांतरण, वेतन भुगतान, सेवा पुस्तिका अद्यतन, प्रोन्नति, एरियर भुगतान समेत अन्य विभागीय समस्याओं को लेकर लंबे समय से शिक्षक दरबार क...