भागलपुर, अक्टूबर 27 -- भागलपुर कार्यालय संवाददाता जिला स्कूल भागलपुर परिसर स्थित एक बंद पड़े हॉल में रविवार की दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही गार्ड ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हॉल में रखे पुराने दस्तावेज, बेंच, डेस्क सहित अन्य सामग्रियां जलकर राख हो गई है। आग का धुंआ और लपटें दूर तक दिखाई पड़ रहा था। सूचना मिलने पर आसपास के भी काफी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। मौजूद गार्ड ने बताया कि वह किसी काम से कार्यालय पहुंचा था। उसकी नजर हॉल से निकल रहे आज के धुएं और लपटों पर पड़ी। तत्काल उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। उसने बताया कि हॉल में रद्दी पड़ा हुआ है, इस कारण कोई जरूरी नुकसान न...