मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता जिला स्कूल पंप हाउस के ठप होने से आसपास के इलाके में जलापूर्ति प्रभावित हो गई है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बीते 24 घंटे से घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। इस कारण परेशानी बढ़ गई है। रोजमर्रा की जरूरतों के लिए भी पानी का जुगाड़ करना मुश्किल हो रहा है। वहीं, शुक्रवार को मौके पर पहुंची निगम की टीम के मुताबिक पंप का भूमिगत पाइप खुल जाने से तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई है। संबंधित पाइप को निकालने के बाद मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। शनिवार को समस्या का समाधान होने के बाद पानी की आपूर्ति सामान्य तरीके से होने लगेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...