मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहरी क्षेत्र में स्थित जिला स्कूल का खेल मैदान जहां स्कूली बच्चे कभी विभिन्न तरह की खेल गतिविधियां संचालित करते थे। परंतु स्कूल प्रबंधन द्वारा इस मैदान के रख-रखाव में दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण यह मैदान अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है। वर्षों पूर्व सब्जी मार्केट के व्यापारियों द्वारा जिला स्कूल के खेल मैदान को अतिक्रमित कर सब्जी का थोक बाजार बना दिया गया था। वर्ष 2022 में तत्कालीन डीएम नवीन कुमार के आदेश पर एसडीओ खुशबू गुप्ता द्वारा काफी मशक्कत व विरोध के बावजूद खेल मैदान से अतिक्रमण हटा कर सब्जी के थोक बाजार को सफियासराय बाजार समिति में शिफ्ट कराया गया। परंतु अतिक्रमण मुक्त कराए जाने के बाद प्रशासनिक सुस्ती के बीच पुन: जिला स्कूल का खेल मैदान अतिक्रमण की चपेट में है। स्थानीय गैराज संचालक मैदान ...