रांची, जुलाई 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, जिला स्कूल में शनिवार को प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र सह माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद और जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने टॉपर्स को सम्मानित किया। प्राचार्या यास्मीन गलेरिया ने राजेश प्रसाद को विद्यालय के प्रति उनके लगाव और योगदान के लिए सम्मानित किया। राजेश प्रसाद ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को जीवन में संघर्ष के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संघर्ष ही जीवन है। जीवन में आगे बढ़ना है तो संघर्ष करना होगा। छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...