पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय (जिला स्कूल) के एक शिक्षक पर 11वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में छात्रा और उसके अभिभावक ने जिला स्कूल के प्राचार्य रोहित कुमार तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश और उपायुक्त को आवेदन दिया है। दिये गए आवेदन में छात्रा ने कहा कि वह (सत्र 2025-26 ) की 11वीं की छात्रा है। 15 अगस्त को शिक्षक ने उसे लैब में ले गए और उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करने लगे। वहीं किसी तरह वहां से भाग निकली। प्राचार्य रोहित कुमार तिवारी ने कहा कि भुक्तभोगी छात्रा ने आवेदन दिया है। उस आवेदन को वे अपने स्तर से उपायुक्त और जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया है। प्राचार्य ने कहा कि फिलहाल शिक्षक के क्लास लेने पर रोक लगा दी गई है। इस घटना के बाद...