पूर्णिया, दिसम्बर 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गणतंत्र कप क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता स्थानीय जिला स्कूल स्टेडियम खेल मैदान परिसर में जिला स्कूल एनसीसी पूर्णिया बनाम हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी के बीच खेला गया। बिहार अंडर 14, 16 चयन समिति पूर्व सदस्य व ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन हरिओम झा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तीन मैचों के सीरीज प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबला का विधिवत उद्घाटन किए। मैच में हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी के कप्तान रौनक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। हरिओम स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित 30 ओवर में आल आउट हो कर 263 रन बनाए। जिसमें राजा ने 58 गेंदों में 10 चौके व 8 छक्के की मदद से 101 रनों की शतकीय पारी खेली। रिकी यादव ने 38 गेंदों में 6 चौके की मदद से 27 रन, मो इं...