पीलीभीत, अगस्त 31 -- पीलीभीत, संवाददाता। गांधी प्रेक्षागृह में भारत स्काउट गाइड की ओर से प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट-गाइड्स को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, जिला मुख्यायुक्त सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, डीआईओएस राजीव कुमार, बीएसए अमित कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, ज्ञान प्रशांत इंटरनेशनल स्कूल, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएम ने सत्र 2024-25 में तृतीय सोपान शिविर के पीलीभीत, पूरनपुर,...