अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ के भव्य सभागार में जिला स्काउट और गाइड फेलोशिप अलीगढ़ द्वारा राज्य एवं जिला स्तरीय आयोजन किया गया। आयोजन में जिला स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मैक मैकी ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया। इसके पश्चात स्काउट-गाइड प्रार्थना का मधुर गान किया गया, जिससे वातावरण में एकता, अनुशासन और सेवा का संदेश गूंज उठा। अतिथियों का स्वागत जिला स्काउट और गाइड फेलोशिप अलीगढ़ के अध्यक्ष ईश्वर दास वर्मा और जिला सचिव रईस पाल सिंह ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष मैक ने कहा कि "यह मेरा अलीगढ़ में पहला आगमन है और मैं इस ऐतिहासिक शहर की संस्कृति और सौंदर्य से गहराई से प्रभावित हुआ हूं। इंडियन स्काउट और गाइड फेलोशि...