अमरोहा, जनवरी 30 -- अमरोहा। जिला सैनी सभा पदाधिकारियों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी किए गए नए नियमों का समर्थन किया है। इस बावत प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को सौंपा। संगठन अध्यक्ष जगदीश सिंह सैनी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे संगठन पदाधिकारियों ने यूजीसी द्वारा जारी किए गए नए नियमों का समर्थन किया। कहा कि भारत सरकार द्वारा 13 जनवरी को उच्च शिक्षा संस्थानों में समता के संवर्धन के लिए विनियम-2026 लागू किया गया है। यूजीसी के नए नियमों से अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा पिछड़ी जाति के लोगों को भी उच्च शिक्षण संस्थानों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने की स्वतंत्रता रहेगी। सामान्य जाति पर भी कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा। आरोप लगाया कि कुछ लोग अपने व्यवहार के बल पर प्रदर्शन आदि कर नए नियमों को वापस करान...