समस्तीपुर, फरवरी 27 -- समस्तीपुर। जिले में दस से पंद्रह हजार पूर्व सैनिक निवास करते हैं। इनको वित्तीय लाभ मिल रहे हैं, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत परेशान हैं। पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला सैनिक बोर्ड का गठन होना बहुत जरूरी है। इसके गठन के बाद ही हमारी समस्याएं सुलझ सकेंगी। वे सरकार से स्वास्थ्य संबंधी सेवा मुफ्त करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने कहा कि हमारे बच्चों का दाखिला अच्छे विद्यालयों में कराया जाए और फीस माफ करने की व्यवस्था की जाए। नौकरियों में आरक्षण का दायरा बढ़ाया जाए। रियायती दरों पर जमीन और रजिस्ट्री में विशेष छूट का प्रावधान होना चाहिए। जिले में सैंकड़ों सेवानिवृत्त सैनिक हैं। उन्हें पेंशन और अन्य वित्तीय लाभ तो मिलते हैं, लेकिन उनकी रोजमर्रा की समस्याएं इससे कहीं अधिक जटिल होती ह...