कन्नौज, जनवरी 21 -- कन्नौज। कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल रोहित मटारा ने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों के निस्तारण की प्रगति से अधिकारियों और उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया। इस दौरान कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 5 राजस्व विभाग, 4 पुलिस विभाग और 1 शस्त्र लाइसेंस से संबंधित था। अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त प्रकरणों का समाधान नियमानुसार और प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी मामलों को आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से संबंधित विभागों को भेजा जाएगा और प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, ताकि पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। ब...