अयोध्या, सितम्बर 17 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला सैनिक बंधु की बैठक नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों व उनके परिजनों के विभिन्न विषयक प्राप्त चार प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया। बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. कर्नल संजीव कुमार ने सैनिक कल्याण से सम्बन्धित शासकीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिजनों के अतिरिक्त विभिन्न प्रशासकीय कार्यालयों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया । -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...