रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर। जिला सैनिक परिषद की त्रैमासिक बैठक 9 अक्तूबर को सुबह साढ़े 10 बजे कलेक्ट्रेट जिला सभागार में होगी। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एवं परिषद अध्यक्ष करेंगे। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के महासचिव सूबेदार मेजर त्रिलोक सिंह नेगी (सेनि.) ने बताया कि इससे पूर्व सभी संगठन अध्यक्ष एवं पूर्व सैनिक सुबह साढ़े 9 बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में इकट्ठे होंगे, जहां बैठक की कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद सभी 10 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार पहुंचकर अपना स्थान ग्रहण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...