रुद्रपुर, मई 16 -- खटीमा। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय उधमसिंह नगर की ओर से ब्लॉक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में 38 पूर्व सैनिक एवं 22 वीर नारियों ने प्रतिभाग किया। कैंप के माध्यम से पूर्व सैनिक व वीर नारियों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पीसी मासीवाल, सहायक अधिकारी सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट सुंदर सिंह, पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष गंभीर सिंह धामी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...