मेरठ, मार्च 9 -- मेरठ। शनिवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में महिला दिवस मनाया गया। वीर नारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक अमित अग्रवाल रहे। सबसे पहले मिलिट्री हॉस्पिटल, मेरठ की मनोचिकित्सक कैप्टन नेहा पुरी ने अपने विचार व्यक्त किये। किशोर न्यायालय की मजिस्ट्रेट मालिनी द्विवेदी ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के उत्थान के लिये सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। आवा अध्यक्ष डा. लिपिका पात्रा ने भी विचार रखे। सुषमा सवेरा, आशा त्यागी ने कविताएं सुनाईं। ब्रिगेडियर रणवीर सिंह, वीर चक्र विजेता उपाध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड ने बधाई दी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन राकेश शुक्ला ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...