भभुआ, जनवरी 21 -- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसको लेकर अफसरों को जारी किया निर्देश भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को जिले भर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम नीतीन कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिला स्तर के साथ-साथ सभी अनुमंडल कार्यालयों, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालयों और जिले के सभी मतदान केंद्रों पर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी सरकारी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया जायेगा। समारोह में उपस्थित सभी व्यक्तियों द्वारा मताधिकार के विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ ली जाएगी। डीएम ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। कार्यक्...