पीलीभीत, दिसम्बर 25 -- पीलीभीत। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने जिला स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय फलक तक खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कोई कोई प्रसार ना छोड़ने की बात कही। दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण को सुनने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए किया जा रहे प्रयासों से पूर्व हम सभी को खिलाड़ियों को तलाशना और तराशना है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने प्रथम सरदार कारज सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बास्केटबाल खेलते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने खुद भी शॉट दिखाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए टिप्स के बाद खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय फलक तक अपनी छाप छोड़ने का आवाहन भी केंद्रीय राज्य मं...